खुर्जा। (भारत पुष्प) सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन की प्रेरणा से खुर्जा नगर के विभिन्न चौराहों तथा मुख्य मार्गों पर स्थापित सभी महापुरुषों पर प्रतिदिन साफ सफाई करके माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन की अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। खुर्जा के एनआरईसी कॉलेज के निकट पुलवामा शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्र चेतना मिशन, श्री कुंज बिहारी सेवा परिकर, सनातन धर्म प्रचार समिति एवं श्री शिवोहम समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि इन सभी महापुरुषों एवं शहीदों के योगदान और बलिदान से ही हमारा आजाद भारत देश आज पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। आमतौर पर इनको केवल जयंती, पुण्य तिथि या राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर ही याद किया जाता है। लेकिन, हम लोगों ने इन सब विभूतियों के प्रति आत्मिक कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हर रोज नमन करने का अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा बुलंदशहर नगर में पिछले एक साल से लगातार सरदार भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, चौधरी चरण सिंह, डॉक्टर अंबेडकर, महर्षि वाल्मीकि, चंद्रशेखर आजाद, महाराजा अग्रसेन, बाबूजी कल्याण सिंह एवं कर्पूरी ठाकुर सैन आदि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन माल्यार्पण कर समाज में राष्ट्रवाद की धारा को प्रवाहित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अब खुर्जा में भी इस विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। खुर्जा के पुलवामा शहीद स्मारक, सरदार भगत सिंह, महर्षि वाल्मीकि, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पंडित चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, शहीद दाताराम की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन साफ सफाई करके माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर नमन वंदन किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर पालिका परिषद कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष एवं वाल्मीकि समाज खुर्जा के प्रधान सचिन सोनी, श्री कुंज बिहारी सेवा पर्रिकर के संचालक ध्रुव लाडला, सनातन धर्म प्रचार समिति के प्रमुख अंकित गिरी, शिवोहम समिति के प्रमुख प्रियांशु रुहेला सहित विपिन शिशोदिया, न्यू गुप्ता, यश गुप्ता, आशीष सिंह, ब्रजेश प्रजापति, आशुतोष गुप्ता, दुष्यंत वार्ष्णेय, चेतन गोयल, मेघस प्रजापति, लकी, कुनाल, दुष्यंत सिंह, रवि वाल्मीकि, विकास सिंह, रवि पाल, तुषार अग्रवाल, शुभ पंडित, देव शर्मा, प्रभाकर सिंह, प्रमोद कुमार आदि सम्मिलित रहे।
![]()
