जहांगीरपुर: (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) श्याम प्रेमियों ने रामलीला मैदान से सुबह 10:00 बजे डीजे और बैंड बाजो के साथ भक्ति धुन में नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के समय लोगो ने अपने घरों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डीजे पर श्री खाटू श्याम के भजन सुन भक्तों के पैर थरकने लगे और नाचने को मजबूर हो गए। भक्ति की धुन में नाचने वालों की भीड़ लग गई। पूर्व चेयरमैने मूलचंद शर्मा ने भक्तों को तिलक लगा और पटका पहना कर स्वागत किया और कहा नगर के लिए सौभाग्य की बात है नगर से भक्तों का जत्था श्री श्याम नगरी के लिए रवाना हो रहा है। श्री खाटू श्याम सेवा समिति जहांगीरपुर के नेतृत्व में श्याम भक्तों को बस अड्डा से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वहीं प्रबंधक राहुल बंसल ने बताया कस्बा जहांगीरपुर में प्रथम बार श्याम भक्त निशान यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। कस्बा जहांगीरपुर से श्री खाटू श्याम सीकर राजस्थान के लिए पदयात्रा करते हुए पहुंचने का लक्ष्य है। नगर भ्रमण पर कुलदीप शर्मा, मोनू अग्रवाल, अंशुल मंगला, दीपक अग्रवाल, राजू अग्रवाल, गौरव शर्मा, दीपू जादौन आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
![]()
