–आधार कार्ड सेंटर में लटका पड़ा है ताला
जहांगीरपुर– (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) डाकघर में कई माह से आधार कार्ड बनाने की मशीन बंद पड़ी है कस्बा वासियों को दूसरे गांव व शहर में जाकर अपने आधार कार्ड बनवाने पड़ रहे हैं आधार कार्ड सेवा केंद्र में कई माह से ताला लटक रहा है नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कठिनाई आ रही है कस्बे में केवल डाकघर मे आधार कार्ड के संशोधन और नए आधार कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है आधार कार्ड नया बनवाना हो या फिर कोई त्रुटि ठीक कराने हेतु या नाम व जन्मतिथि कनेक्शन ऐवज में कस्बे में बंद बड़ी मशीन के कारण बाहर गांव व शहरों में जाकर कम से कम 200 से 500 रुपए वसूल किए जाते हैं अब ऐसे मैं बेबस और लाचार जनता करे भी तो क्या करें क्योंकि बैंक में खाता खोलना हो सरकार विभाग द्वारा राशन कार्ड की केवाईसी सहित स्कूल कॉलेज आदि सभी जगह तो बिना आधार लगाये कोई भी कार्य नहीं हो पाता है कस्बे की वार्ड नंबर 4 सभासद शकीला बेगम व और अन्य कई सभासदओ समाजसेवी लोगों ने इसकी लिखित में शिकायत की है लेकिन समस्या तस की मस हैं। कस्बा निवासी जीतू चौहान, ऋषि शर्मा, नरेश ठाकुर, आसिफ नंबरदार, ने कहा कि एक और नया आधार कार्ड सेंटर कस्बे में खोला जाए जिससे कि लोगों को चैन की सांस मिल सके।
![]()
