जहांगीरपुर:- (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) बुलंदशहर चेरिटेबल ब्लैड सेंटर के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन से पूर्व ठाकुर संजीव सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में बैंक ग्राहक और क्षेत्र के समाज सेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ठाकुर संजीव सिंह ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। शाखा प्रबंधक मोहित शर्मा ने बताया रक्तदान शिविर का आयोजन हर साल लगाया जाता है। हमारा उद्देश्य केवल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी है। इस कार्यक्रम में शाखा प्रबन्धक मोहित शर्मा, उप शाखा प्रबन्धक मोहित गुप्ता, WBO रवि वाष्र्णेय हेड ,ब्रांच स्टाफ, केशव शर्मा, अजय शर्मा, आदेश कुमार, व टीम रक्तदान कर्ता राम पालीवाल , पवन छौंकर, अमन गुप्ता, भूमेश राघव, विजय प्रधान डासौली, आदि लोग उपस्थित रहे।