जहांगीरपुर:- (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) मैक्सविन पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल खेल का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वॉली बॉल खेल में चार टीमों का मैच कराया गया फाइनल मैच मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच आशीष अनस दिव्यांशु रजत समर दिव्यराज नकुल अपने नाम किया वॉली बॉल खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में आयुष चैंपियन मनीष विराट देवेश रितिक आदि विद्यार्थी इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक श्री योगेंद्र सैनी एवं प्रधानाचार्य खानचंद वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा गौरव माहेश्वरी करण गौतम नीरज यादव राहुल रॉय मनोहर सिंह शिव कुमार शर्मा दीपक राजपूत गौरव चौहान कृष्ण शर्मा कुलदीप कुमार समस्त स्टाफ मौजूद रहा।