जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) सहकारी समिति के निकट चल रही भागवत कथा का गुरुवार को धूमधाम से समापन हुआ ।वृंदावन से पधारे कथा वाचक परम पूज्य संत श्री विष्णु दास जी ने भक्तों को भगवान के विभिन्न चरित्रों को श्रवण कराकर मंत्रमुग्ध कर दिया।समापन दिवस पर भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाहों का वर्णन , सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा हुई । श्रोताओं ने व्यास पूजन कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । शुक्रवार को प्रातः काल हवन और हवन पूर्ण होने पर भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं। श्री मद्भागवत कथा में मुकेश प्रताप सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार, गुंजन, प्रताप सिंह, त्रिलोकी सिंह आदि उपस्थित रहे।