जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) कस्बा के सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत जहांगीरपुर ने 40 स्थानों को चिन्हित किया।मोनू कुमार हवलदार को जिम्मेदारी दी गई है मोनू कुमार ने बताया की शाम को 7 से 8 तक हम जहां भी लोगो को एकत्रित देखते है अलाव लगा देते है अभी लगभग 20 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था है जिसमें लगभग 120 लकड़ी लग जाती है। वहीं बनवारी लाल शर्मा का कहना है हर वर्ष नगर में अलाव की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जाती है इस वर्ष सर्दियों अधिक होने के कारण नगर पंचायत का ध्यान अधिक है।किसी को सर्दी से कोई परेशानी न हो इसके लिए गाड़ियों और दीवारों पर नंबर लिखा है नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह में नगर भ्रमण भी कर रहे है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *