बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक गलियारों में हो हल्ला मचा हुआ है। इसी के चलते सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ भी जगह-जगह का दौरा कर रहे है। जिला बुलन्दशहर के नुमाइश मैदान में बने निकुंज हॉल में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मेरा सौभाग्य है की मेरा इस पावन भूमि पर आगमन हुआ और पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए बोले की पिछली सरकार में जो भय बना हुआ नजर आता था वो इस हमारी सरकार में नहीं है। हमारी बहन बेटी आज बैखोफ होकर जी रही है उन्होनें कहा कि इस सरकार में घर-घर बिजली,पानी ,गैस कनेक्शन, गरीबों को आवास व मुफ्त राशन जैसी सभी योजनाओं को सभी लोगों तक पहुँचायाँ जा रहा है जिससे आमजन को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ओर महिलाओं को मान सम्मान दिया जा रहा है ओर कहा की इस बार 3 बार भाजपा सरकार बनने जा रही है सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग जरुर करें ओर कहा की इस बार आपके मत से यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल कर 80 मनको की माला पहनायेगें। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कहा की सभी कार्यकर्ताओं को अपना अपना दायित्व निभाना है।
![]()
