सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। दनकौर रेलवे रोड़ पर अग्रसेन इंटर कॉलिज से पहले गंदे नाले के बराबर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य कराकर दुकानें बना ली। मामले में शिकायत होने पर कब्जे को हटवाने के लिए नगर पालिका ने पीले पंजे का सहारा लेकर इन दुकानों को धराशायी करा दिया। जिससे भू मफियाओं में हडकंप मच गया। पालिका ईओ रविद्र कुमार ने बताया की दनकौर रोड़ पर नाले के पास सरकारी भूमि पर काफी वर्षो पहले भूमाफियाओं ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए बौना समझते हुए अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कार्य कर लिया था। जानकारी मिलने पर हम लोगों ने आला अधिकारियों के आदेश पर इस सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को धराशायी करा कर पालिका की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।
![]()
