सिकन्दराबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। नगर के पावन कुटीर में श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा षष्ठम् श्री श्याम बंसत पंचमी व फाल्गुन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नानी बाई का मायरो यानी नरसी का भात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भक्तो ने बाबा खाटू श्याम के दरबार में माथा टेककर हाजिरी लगायी ओर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में कालाकारों ने झाँकी के माध्यम से नरसी का भात मायरो का भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में श्याम परिवार सेवा समिति ने सभी सेवादार अपनी अपनी डयूटी पर मुस्तैद नजर आये।
![]()
