खुर्जा। जैनिथ पब्लिक स्कूल में 20 तारीख से ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन नए-नए क्रियाकलापों के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। गर्मी को देखते हुए बीच-बीच में बच्चों को वाटर स्प्लेस का भी आनंद दिलवाया गया ।खेल-खेल में बच्चों को एक से बढ़कर एक गतिविधियां जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट में बेस्ट मटेरियल तथा क्ले द्वारा आकर्षक डिजाइन वाले आइटम जैसे फ्लावर पॉट, वॉल हैंगिंग आदि बनवाए गए। जिससे उनकी शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी रुचियां दिखाई दीं । सभी सहभागियों ने इसमें बढ़ चर कर हिस्सा लिया । बच्चों को उनके मनोरंजन के लिए फिल्म भी दिखाई गई । फिल्म के दौरान सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी के द्वारा स्नेक्स तथा कोल्ड ड्रिंक भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन किया गया। जिसमें सभी छात्र -छात्राओं ने आकर्षक गतिविधियों के साथ खूब मस्ती भी की।
सर्वश्रेष्ठ हस्तकला वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। विभिन्न प्रकार के खेल भी आयोजित किए गए। वॉटर स्प्लैश के साथ सभी बच्चों ने खूब डांस भी किया। निदेशक माननीय श्री राहुल राठी जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। समस्त कार्यक्रम उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा तथा समस्त अध्यापक गणों की देखरेख में संपन्न हुआ।