खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर देरशाम अयोध्या विधायक वेद प्रकाश अपने पुत्र के साथ पहुंचे जहां उन्होंने माता रानी के दर्शन कर उनकी आरती उतारी तत्पश्चात विधायक वेद प्रकाश ने मंदिर में मौजूद अन्य विग्रहों के भी दर्शन किए तथा मंदिर पर होने वाले कार्यकलापों की जानकारी मंदिर कमैटी के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल से ली जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने मंदिर कमेटी की काफी प्रशंसा की इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र भी मौजूद रहे बताया गया की अयोध्या विधायक वेद प्रकाश खुर्जा नगर के ही रहने वाले थे जो अब अयोधया में निवास करते हैं।
मंदिर कमेटी की तरफ से विधायक वेद प्रकाश का भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल देवेश कौशिक अजीत मित्तल अनिल महाराज अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट विकास वर्मा शेखर वर्मा डॉ भूदत्त शर्मा दीपक गोविल संजय गुप्ता राहुल राठी सुनील गुप्ता आदर्श आदि मौजूद रहे।