–नवीन कार्यकारिणी को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

खुर्जा। ।भारत पुष्प। यूथ ऑनेस्ट क्लब की साधारण सभा का आयोजन कटरा मंदिर में किया गया। जिसमें सर्व समिति से आशीष गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर उनको शपथ ग्रहण कराया। जिसमें अध्यक्ष ऑ.आशीष गुप्ता, सचिव ऑ.मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष ऑ.शेखर वर्मा, उपप्रधान ऑ.संदीप सिंघल, उपसचिव ऑ.विकासवर्मा, सह कोषाध्यक्ष ऑ.विकास सोनी, चुनाव अधिकारी/प्रेक्षक ऑ.ओम प्रकाश शर्मा, सेवा कार्य संयोजक ऑ.योगेंद्र गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव ऑ.आकाश अग्रवाल,  मनोरंजन अध्यक्ष ऑ.सजल वर्मा, क्लब संयोजक ऑ.प्रमोद भारद्वाज रहे। कार्यक्रम में क्लब संरक्षक ऑ.अजमेर सिंह बालिया, ऑ.ईश्वर चन्द शर्मा, ऑ.राजीव वार्ष्णेय, ऑ.नितिन सिंघल, ऑ.अखिलेश वार्ष्णेय, ऑ.केके मित्तल, ऑ.विशाल पोद्दार, ऑ.यश गुप्ता, ऑ.पंकज गुप्ता, ऑ.निरंजन अग्रवाल, ऑ.विकास गोयल उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *