–सैकड़ों मरीजों ने कराई जॉच
जहांगीरपुर: ।भारत पुष्प/मनोज कुमार सिंह। अंबेडकर समाज सोशल फाऊंडेशन रजि के द्वारा सर्व सम्मान नई दिल्ली के संस्थापक बीएस गौतम के नेतृत्व में जहांगीरपुर स्थित एक फार्म हाउस में निशुल्क आंखों की जांच और उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जहां 300 मरीजों ने आंखो की जांच कराई। इस शिविर में मिलने वाली सुविधाएं जैसे आंखों की जांच, उपचार और मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित रोगियों को भोजन और रहने की व्यवस्था व परिवहन सुविधा यह सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएंगी। इसी के साथ ही मरीजों से अपील की ऑपरेशन के लिए चुने हुए रोगियों को अपने साथ एक जोड़ी कपड़े लाएं, सिर धोकर, दाढ़ी बना कर और नहा कर आएं, और जो लोग हृदय रोग, अस्थमा, बी.पी. व मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं वे अपने साथ ली जाने वाली दवाइयां व डॉक्टर के इलाज की पर्ची लाएं और सभी मरीज अपने वोटर आईडी परिचय पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है।कार्यक्रम का संचालक सोनू गौतम सभासद ने किया बताया कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है। आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। नेत्र शिविर में आंखों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम डाक्टर आकाश सागर,टीम लीडर धर्मेंद्र और आशु, गौरब,अभिनव लोगो के नेत्रों की जांच और उपचार कर रही है। नेत्र का उपचार कराने आ रहे लोगों के लिए पंडाल लगाकर बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
![]()
