जहांगीरपुर:-(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) कस्बे की मैन मार्किट के व्यापारी लोग बंदरों से परेशान हैं। मैन मार्किट में रह रहे टेकचन्द शर्मा ने बताया कि बंदरों के आतंक से हम सभी लोग परेशान हैं, आए दिन जब टहलने के लिए हम लोग बाहर निकलते हैं तो आसपास के बंदरो के वजह से बच्चे काफी भयभीत रहते हैं। हाल ही में एक बच्ची टहल रही थी, तब एक बंदर उसके तरफ झपटा जिसे बचाने के लिए मेरी पत्नी आगे आई तो बंदर ने मेरी पत्नी के ऊपर झपट्टा लगाया जिसके वजह से उन्हें जख्म भी आया है।
![]()
