–कांवडियों ने घेरी कोतवाली
–जिले के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
खुर्जा। ।भारत पुष्प। इस समय कांवडियों द्वारा विभिन्न स्थानों से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित किया जा रहा है। जिसके लिए कांवडिये पैदल ही कितने ही किलोमीटर की यात्रा करके अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं तथा पूरी श्रद्धाभाव से भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया था कि कहीं भी कांवरियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। परंतु बुद्धवार को हरिद्वार से पैदल जल लेकर आ रहे कावंरियों के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड पर कुछ लोगों ने अभद्रता कर डाली। जिसको लेकर कांवरिये भडक गए। कांवरियों का आरोप था कि जीटी रोड कुछ क्षेत्र एक वर्ग विशेष का बाहुल्य होने के बावजूद वहां पर पुलिस प्रशासन की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वहां घटना घटित हुई। उनका आरोप था कि उनके ऊपर एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई।
जिसमें कांवरियों को चोटें भी लगी हैं। गुस्साए कांवरियों ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर जाम लगाकर वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और कांवरियों को समझाने में लग गए। जिसके बाद कांवरिये एकत्र होकर कोतवाली नगर पर पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलने पर नगर के लोगों का हुजुम व हिंदूवादी संगठन भी आ गए। साथ ही मौके पर एसडीएम दुर्गेश सिंह सीओ वरूण कुमार एसपी रोहित मिश्र एडीएम व भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कई बार कांवरियों को समझाने का प्रयास किया परंतु वह कार्रवाई की मांग पर डटे रहे। बाद में अधिकारियों द्वारा काफी समझा बुझाकर तथा आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवरियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बताया जाता रहा है कि पीडित कांवरिये जनपद गौतमबुद्ध नगर के जहांगीरपुर व जेवर के थे।
![]()
