खुर्जा। ।भारत पुष्प। पिछले कुछ दिनों पहले जैनिथ पब्लिक स्कूल में हेड गर्ल, हेड बॉय तथा डिप्यूटी हेड गर्ल ,डिप्यूटी हेड बॉय के लिए चुनाव का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 10th के छात्र ‘ध्रुव शर्मा’ को हेड बॉय ,कक्षा 10th की छात्रा ‘गरिमा चौहान’ को हेड गर्ल और कक्षा 9th के छात्र ‘दक्ष भाटी’ को डिप्यूटी हेड बॉय तथा कक्षा 9th की विद्यार्थी ‘खुशबू चौहान’ को डिप्यूटी हेड गर्ल के रूप में चुना गया । सभी को विद्यालय निदेशक राहुल राठी, मैनेजर नीलम राठी तथा प्रधानाचार्या गीता डैंग के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम विद्यालय की उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा तथा समस्त अध्यापक गणों की देखरेख में संपन्न किया गया ।
![]()
