खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री मैढ़ राजपूत स्वर्णकार समाज खुर्जा द्वारा 10वां श्री शिव कावड़ सेवा कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गोपाल दत्त वैध उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विकास वर्मा ने बताया कि कैंप का आयोजन 02 अगस्त तक वैध यज्ञ दत्त आयुर्वेदिक महाविद्यालय धरपा चुहरपुर पर रहेगा। अध्यक्ष रवि (हैप्पी) वर्मा ने बताया कि समाज द्वारा हर वर्ष कैंप का आयोजन कांवरियों की सेवार्थ किया जाता है। इस बार यह 10वां कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गोपाल दत्त वैध उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह नगर पालिका अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल कोतवाल देहात प्रभारी राहुल चौधरी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रवि सोनी वीरेश पंडित राम दिवाकर के अलावा अध्यक्ष रवि (हैप्पी) वर्मा सचिव शैलेंद्र सिंह वर्मा कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा श्री विकास वर्मा शेखर वर्मा बबली वर्मा शरद वर्मा अजय वर्मा अमित वर्मा वासु वर्मा सनी वर्मा योगेश वर्मा सुदेश वर्मा सौरव वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।
![]()
