जहांगीरपुर : ।भारत पुष्प/मनोज सिंह। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर द्वारा शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह ने प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं को माला पहनाते हुए शॉल उढाकर प्रस्तित पत्र भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंदशर्मा शिक्षक एमएलसी व प्रदेश संयोजक शिक्षक-प्रकोष्ठ भाजपा उप्र ने जिले के सात 07 प्रधानाचार्य /शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के लिये शुभकामनाए देते हुए कहा हम सभी शिक्षको को मेहनत, लग्न और पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस दिवस को और भी खास बनाने में जेवर क्षेत्र के विद्यालय रेडिसन द स्कूल के चेयरमैन एसके शर्मा ने भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक डाक्टर धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर ने पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होस्यारपुर की पधानाचार्या दीपा भाटी समेत सभी सात को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।
![]()
