जहांगीरपुर :- (भारत पुष्प/ मनोज सिंह) विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सोहन सोलंकी क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र ने संगठन की स्थापना से लेकर और संगठन के समस्त कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और संगठन के कार्यों को बताया कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू के हित में कार्य करने वाला विश्व में सबसे बड़ा हिंदूवादी संगठन है। इसकी स्थापना स्वामी चिन्मयानंदजी के मुंबई स्थित सांदीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुई थी।इस वर्ष संगठन की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वभर में संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसे षष्ठीपूर्ति वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है बांग्लादेश,पाकिस्तान व भारत में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु हिंदुओ को संगठित होकर रहने व आपस में समरसता का भाव जाग्रत करने का आव्हान किया, इसके साथ संगठित होकर सनातन को , सभी सनातनियो को राष्ट्र विरोधी ताकतों को समय पर जवाब देने को तैयार रहने को कहा।लव जिहाद,लैंड जिहाद, गो जिहाद, भारत को गजवा ए हिंद से बचाने को कहा। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल व जिला सहमंत्री फतेह नगर ने किया संत समाज से आचार्य जगन्नाथ दास जी महाराज (बालब्रह्मचारी) व अतुल कृष्ण महाराज रहे। मंच कार्यक्रम अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल , मुख्य अतिथि मास्टर रामप्रसाद, विशिष्ट अतिथि पंडित जयप्रकाश शर्मा, महिला शक्ति से विहिप की डॉ रूचि लंबा द्वारा युवा शक्ति को अपने संस्कारों व आज के समाज में आ गई विकृतियों से सावधान रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विहिप के विभाग मंत्री डॉ विकास पवार, विभाग संयोजक बजरंग दल ललित, जिला अध्यक्ष विनय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, जेवर प्रखंड के अध्यक्ष किशन तालन, जेवर प्रखंड के नगर मंत्री विपिन शर्मा, जहांगीरपुर प्रखंड से शरद वत्स, पंकज गर्ग, ललित गोयल, नवीन, तारकेश्वर, कुलभूषण शर्मा, अरविंद, अमित एडवोकेट, सुरेश गर्ग, रोहित अग्रवाल, हिमांशु एवं सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *