जहांगीरपुर : (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) बसपा के पदाधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगने और कार्यकर्ता को नजरअंदाज करने आदिय नीतियों से हताश हो एमएफ कुरैशी ने नगर अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दिया। बसपा नगर अध्यक्ष एमएफ कुरैशी ने बताया बसपा गौतमबुद्ध नगर यूनिट के पदाधिकारियों द्वारा मुस्लिम समाज की अनदेखी करना, मुस्लिम पदाधिकारियों को सम्मान ना देना, टिकट के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग करना, गैर बसपाइयों से पैसे लेकर टिकट देना, अंदर खाने भाजपा से मिली भगत कर पार्टी को नीचा दिखाना आदि कारणों से हताश होकर पार्टी द्वारा दे गई अपनी जिम्मेदारियों से त्याग दे दिया है।
![]()
