* सुबह सवेरे ही देखते हैं नगर की साफ सफाई की व्यवस्था
खुर्जा। ।भारत पुष्प। एसडीएम दुर्गेश सिंह से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे साफ सफाई के कार्य के निरीक्षण की कमान खुद संभाल रखी है। जिसके लिए एसडीएम दुर्गेश सिंह सुबह तडके ही नगर की साफ सफाई का जायजा लेने पहुंच जाते हैं। जिन्हें देखकर लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों की आफत आई हुई है और उन्हें क्षेत्र में साफ सफाई करनी पड रही है। पूर्व में नगर में अनेकों स्थानों पर कूढे के ढेर व गंदगी देखी जाती थी। परंतु शासन के निर्देश पर एसडीएम सुबह ही नगर की साफ सफाई का जायजा लेने निकल पडते हैं। जिसको लेकर नगर वासी एसडीएम के कार्यों की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।