खुर्जा (भारत पुष्प) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती द्वारा संचालित चंद्रलोक कॉलोनी संस्कार केंद्र पर 180 बच्चो को प्रतिदिन निशुल्क पढ़ाया जाता है सभी बच्चों को सर्दियों के मौसम को देखते हुए जूते दिए गए सर्दियों के मौसम में जूते को लेकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए , सेवा भारती द्वारा यह कार्यक्रम समाजसेवी पृथ्वीराज के सहयोग से संपन्न कराया गयाl इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य उसे वर्ग में कार्य करना है जो वर्ग विकास की दौड़ में हमसे पीछे रह गया है उनको मुख्य धारा में लाने का कार्य सेवा भारती कर रही है सेवा भारती खुर्जा इस समय स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वावलंबन के क्षेत्र में कार्य कर रही है l इस अवसर पर कुलदीप जी (प्रांत सेवा प्रमुख,), नेम पाल सिंह जिला प्रचारक सर्वचन विभाग सेवा प्रमुख अविनाश तायल जिला अध्यक्ष,सुशील, रामकिशन बंसल, जगत नारायण, हैप्पी वर्मा मनीष गुप्ता, लोकेश आदि उपस्थित रहे l