बुलंदशहर। भारत पुष्प) रात के अंधेरे और सर्दियों के कोहरे के दौरान पशुओं से टकराने पर होने वाले सड़क हादसों से बचाव के लिए राष्ट्र चेतना मिशन की गौसेवा टीम ने अनूठी पहल कर असहाय गौवंशों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बैल्ट बांधने का अभियान शुरू किया है। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि रात्रि के अंधेरे तथा सर्दियों के दौरान होने वाले कोहरे में सड़कों पर बैठे या घूम रहे पशुओं से अचानक वाहन टकराने पर गंभीर हादसे हो जाते हैं, जिनके कारण वाहन चालक और पशु दोनों को ही भीषण हानि होती है। ऐसी आकस्मिक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए राष्ट्र चेतना मिशन ने नया अभियान शुरू किया है। हेमन्त सिंह ने बताया कि संस्था की गौसेवा टीम द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण कर रहे गौवंशों के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर बैल्ट बांधी जा रही हैं, जिससे कि वाहन की हैडलाइट पड़ने पर दूर से सड़क पर पशु नजर आ जाए और वाहन चालक सतर्क होकर से रास्तों से सुरक्षित गुजर सकें। जनहित में प्रारम्भ हुआ यह विशेष अभियान अब लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार को भी देर रात्रि तक राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड, राधा नगर, साठा, लाल तालाब, ईदगाह रोड, अम्बर सिनेमा रोड आदि क्षेत्रों में कड़ी मशक्कत से दर्जनों आवारा पशुओं को काबू करके उनके गले में रेडियम रिफ्लेक्टर पहनाए।
राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, नगर गौसेवा प्रमुख अरुण राजपूत, निशांत जादौन, न्यू गुप्ता, गिरधर चौधरी, निशांत अग्रवाल, रवि कुमार, हेमन्त गुप्ता, लकी कुमार, जीतू गुप्ता, सोनू कुमार आदि सम्मिलित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *