–ना छोड़ी काठी ना छोड़ा त्रिशूल
बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। देवीपुरा स्थित श्री महाकाल महाकाली मंदिर शमशान घाट में चोरो ने जमकर आतंक मचाया। इससे पूर्व भी चोर यहां घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। मंदिर पीठगुरु अर्जुन सिंह ने बताया कि शमशान मंदिर में गत 3 माह में 3 बार चोरी की घटनाओ से मंदिर के आसपास के क्षेत्र में में दहशत का माहौल है।
एक हफ्ते पूर्व हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद की फुटेज पुलिस को सौंपी गयी। मंदिर के प्रयोग में आने वाली लुटिया, धूप, बत्ती, मूर्ति तथा भोले शंकर का त्रिशूल व अन्य श्रृंगार का सामान भी चोरी किया गया। इसके अलावा माता की मूर्ति के साथ श्रृंगार में छेड़छाड़ करने की कोशिश की गयी है। पुलिस की नाक की नीचे इस तरह की घटनाओ से हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाने से मंदिर ट्रस्ट में रोष व्याप्त है।