खुर्जा (भारत पुष्प) राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवा भारती द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ कालिंदी कुंज सेवा बस्ती में किया गया जिसमें मरीज को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य केंद्र में आशीष वैध द्वारा मरीज का निरीक्षण किया गया बताया गया की सेवा भारती का उद्देश्य समाज के शोषित वंचित व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है ताकि वह अपने को उपेक्षित ना समझे इस मौके पर विभाग सेवा प्रमुख सर्वचन जिला प्रचारक नेपाल सिंह जिला अध्यक्ष सेवा भारतीय अविनाश तायल नगर सेवा प्रमुख हैप्पी वर्मा नगर शहर सेवा प्रमुख कारण जी आदि मौजूद रहे।