सिकंदराबाद (भारत पुष्प/पवन शर्मा) यूपी सरकार की मंशा है की आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसकी समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय अधिकारीयों द्वारा किया जाना चाहिए मगर कुछ अधिकारी लोग ऐसे है जो अपने निजी स्वार्थ हेतु आमजन को अपने ओफिस के चक्कर पे चक्कर कटवाते रहते हैं उसकी समस्या का समाधान कराने के लिए यूपी सरकार ने प्रत्येक जिले व तहसील में माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस व थाना लगाकर एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारीयों को बिठाकर आमजन की समस्याओं का समाधान कराने का बीडा़ उठाया है। उसी क्रम में तहसील सिकन्दराबाद के तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार लगाया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के दरबार के मंच पर नगर के मुखिया संतोष कुमार, ब्लाक अधिकारी निशांत पांडे मंचासीन रहे ओर फरियादीयों की फरियादी सुनी।एसडीएम ने बताया की इस दरबार में कुल 19 शिकायतें आयी जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसडीएम ने कहा की सभी संबंधित अधिकारी अपनी समस्याओं का जल्द समाधान कराये।