सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। 8 दिसंबर की रात में जीटी रोड़ स्थित महालक्ष्मी इलैक्ट्रॉनिक्स से चोरो ने लाखों के मोबाइलों चोरी कर लिए थे जिसकी शिकायत शोरुम संचालक द्वारा नगर कोतवाली में दी गयी थी उस शिकायत पर स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने प्रैस वार्ता कर बताया की बीती 8 दिसंबर 24 की रात में महालक्ष्मी इलैक्ट्रॉनिक्स शोरुम पर जो चोरों जो मोबाइल चोरी किये थे ओर सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर भी उखाड़ ले गये थे जिससे की चोरी कैमरों में कैद ना हो सके।
इसी मामले को गहनता से लेकर हमारे द्वारा जांच टीम बनायी थी इस जांच टीम ने अपनी सूझबूझ से जांच पड़ताल कर 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया इन दोनों आरोपीयों आसीफ व मुश्तकीम से पूछताछ करने पर 17 मोबाइल इसके पास से बरामद हुए हैं और बताया एक ओर आरोपी था जो फरार चल रहा है उसकी तलाश हमारी पुलिस टीम द्वारा जारी है ओर बताया की शोरुम संचालक ने जो 25 लाख रुपये की कीमत के मोबाइलों की चोरी होना बताया है उसके पुख्ता साक्ष्य यानी मोबाइलों के पक्के बिल नहीं पेश किए हैं ओर ना ही मोबाइलों की संख्या व कीमत लिखवाई थी। पुलिस के अनुसार आज भी हमारे द्वारा चोरी किये मोबाइलों के बिलों की मांग पीडित से की जा रही है उसके आधार पर मोबाइलों का आंकलन किया जा सकेगा। जबकि पीडित के परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा मौजूद समस्त रिकार्ड पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।