खुर्जा। ।भारत पुष्प। शनिवार को एकेपी डिग्री कॉलेज में कैरियर काउंसिल सेल के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य प्रशिक्षक सूर्यांश सिंह अधिकारी टाइम्स प्रो ग्रुप तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने संयुक्त रूप से वेद मंत्रों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजिका एकता चौहान ने बताया कि यह कार्यशाला छात्राओं को “रोजगार संबंधी Times Pro App में पंजीकरण एवं विस्तृत जानकारी” प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। प्रशिक्षक सूर्यांश सिंह ने छात्राओं को रोजगार संबंधी टाइम्स प्रो एप क्या है उसके बारे में विस्तृत तरीके से बताया । छात्राओं को इस ऐप में पंजीकरण कराया ताकि इसके माध्यम से वे विभिन्न रोजगार संबंधी सूचनाओं को प्राप्त कर पाएंगे और तकनीकी से संबंधित इंटर्नशिप और रोजगार प्राप्त करने का विस्तृत अवसर प्राप्त कर पाएंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज ने बताया कि कुलपति के निर्देशन में रोजगार संबंधित टाइम्स प्रो एप विश्वविद्यालय में लॉन्च किया गया है । इस ऐप के माध्यम से छात्राओं को आत्म विश्वास से भरे विकल्प चुनने में मदद मिलेगी। कैरियर परामर्श से छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को निखारने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।