खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शैक्षिक भ्रमण त्रिवेणी शुगर मिल साबित गढ में रहा। जिसमें कक्षा अष्टम एवं कक्षा नवम के छात्र/छात्राओं ने चीनी शुगर मिल में जाकर वहां की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। छात्र/छात्राओं के साथ विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जय भगवान शर्मा, आचार्य राजेंद्र अग्रवाल एवं आचार्य केशव कुमार रहे। छात्र/छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण के दौरान सज्जन पाल सिंह राणा, उप महाप्रबंधक प्रशासन, प्रदीप खंडेलवाल मुख्य महाप्रबंधक, जेपी श्रीवास्तव उप महाप्रबंधक, अरुण कुमार, इंजीनियर मयंक त्रिवेदी, एसओ रामजीत सिंह के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण अत्यंत उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान नेत्रपाल सिंह सह जिला व्यवस्था प्रमुख का भी सहयोग रहा।