खुरजा। (भारत पुष्प) श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर (सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ) में दो दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज अंतिम दिवस विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता, उपप्रधानाचार्य श्रीमान जय भगवान शर्मा एवं श्रीमान पंकज गुप्ता, प्रांत खेलकूद प्रमुख मेरठ प्रांत पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जिसमें विद्यालय के 60 स्काउट भैया, 60 गाइड बहिनें एवं 52 बुलबुल भैया बहिनों ने सहभागिता की । कार्यक्रम में श्री पवन कुमार राठी, जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट गाइड, स्काउट गाइड प्रशिक्षक अमित कुमार गौतम व अंशु प्रताप सिंह द्वारा स्काउट गाइड का परिचय, स्काउट ध्वज को बांधना, गोला बनाना, स्काउट फाइल का निर्माण, स्काउट गाइड की प्रार्थना, स्काउट गाइड के नियम, स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड का झंडा, स्काउट गाइड का गीत, स्काउट ताल एवं समाज में स्काउट गाइड के महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्काउट शिक्षक राजपाल सिंह एवं गाइड शिक्षिका नताशा शर्मा व बुलबुल शिक्षिका सुमन चौधरी उपस्थित रही ।