सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। जिला कप्तान श्लोक कुमार ने जिला बुलन्दशहर में अपराध रोको अभियान चला रखा है उसी के तहत वाछिंत, वारंटी, अवैध पशु कटान, सटोरियो की धरपकड़, आदि जैसे अपराधों को रोकने की मुहिम चला रखी है। उसी क्रम में सिकन्दराबाद पुलिस ने 37 मोबाइल सहित 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी रविरतन ने बताया की 9 दिसंबर 24 को कोतवाली नगर के महालक्ष्मी इलैक्ट्रॉनिक्स शोरुम पर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसका खुलासा बुलंदशहर पुलिस द्वारा 14 दिसंबर को कर दिया था ओर 2 आरोपीयों को 17 मोबाइल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उसी मामले को लेकर 25 दिसंबर 24 को 2 शातिर चोरों को 37 मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है जिनका नाम मलिक पुत्र अजिमुद्विन असम क्षेत्र हाल निवासी सिरोंधन रोड़ झुग्गी झोंपड़ी, सलीदुद इस्लाम पुत्र अब्दुल समद झुग्गी झोंपड़ी सिरोंधन रोड़ बताये जा रहे हैं। पुलिस टीम में नि0 सरजेश कुमार, उनि शिवम्, उनि कपिल वालियान, हेका राहुल कसाना, विनोद कुमार, सुमित कुमार मौजूद रहे।
![]()
