खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (रजि०) के माध्यम से सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह के पिताजी धर्मवीर सिंह एवं खुर्जा नगर पालिका चेयरमैन अंजना भगवान दास रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम दिवाकर रहे। वहीं मंच का संचालन जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों ने किया। मुख्य अतिथि संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल रहे। चंद्र मोहन मित्तल ने ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता को हनुमान जी की गदा भेंट की और हनुमान रत्न की उपाधि से विभूषित करते हुए कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा करना है। ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से निःशुल्क सर्वजातीय वैवाहिक समारोह के माध्यम से सैकड़ो गरीब कन्याओं का विवाह कर, घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान देकर उनकी गृहस्थी बसा चुकी है। अलीगढ़ के उप सचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि जिन युवकों के जोड़े खुर्जा परिचय सम्मेलन में नहीं बन पाए हैं। वह अलीगढ़ में 2 फरवरी को होने वाले महा परिचय सम्मेलन का हिस्सा अवश्य बनें। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, अंजना भगवान दास, राम दिवाकर, नवीन मित्तल चीनी वाले, पवन अग्रवाल, पवन जैन, संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल, विनय अग्रवाल, वीरेश कुमार एडवोकेट, मनमोहन मित्तल, डीसी गुप्ता, बसंत कानोडिया, उमाशंकर अग्रवाल, अजमेर सिंह वालिया, प्रमोद भारद्वाज “गुरुजी”, अनिल कुमार, पीयूष अग्रवाल, नवीन बंसल, नवीन कुमार एडवोकेट, रवि अग्रवाल, सरिता रानी गुप्ता, लक्ष्मी कानोडिया, ममता अग्रवाल एडवोकेट, राजेश अग्रवाल, एडवोकेट जितेंद्र कुमार बंसल, मनीष गोयल, पूजा अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, विकास वर्मा, प्रदीप पंडित पत्रकार, एमपी सिंह राणा, अनिल कुमार वर्मा, एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग, शौर्य प्रकाश गौड़, नीरज मित्तल, पारुल बंसल, भूपेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार वशिष्ठ, अशोक कुमार प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज, संजय ककराला, संजीव शर्मा, मोहित गुप्ता, हरिओम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
![]()
