सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। चोला क्षेत्र के किसानों की भूमि का अधिग्रहण 26 वर्ष पूर्व यूपीएसआईडीसी ने किया गया था ओर इस विभाग ने उस भूमि का मुआवजा अपने हिसाब से दिया था मगर किसान उस मुआवजे से खुश नहीं थे ओर समय-समय पर पंचायत करते रहे ओर अपनी मांग पर अडे रहे। मगर नतीजा जीरो रहा। उसी मामले को लेकर सिकन्दराबाद के पुराने खुरजा रोड़ पर सराय दूल्हा के पास संचालित रामसिंह फार्म हाउस पर महापंचायत का आयोजन किया। इस पंचायत की अध्यक्षता थान सिंह पंवार ने की ओर मंच संचालक रणवीर सिंह ने किया।
इस महापंचायत में चोला क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढ़ भाग लिया। पंचायत में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह का स्वागत शॉल पहनाकर व पगड़ी बांधकर किया गया ओर उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए विधायक बोले कि मैं इस क्षेत्र के किसानों की मुआवजा वाली मांग को सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ तक पहुँचा कर दम लुंगा ओर आप लोगों को योगी जी से मुलाकात कर इस मामले का निस्तारण कराने की भरपूर कोशिश करुंगा। पंचायत में रविद्र प्रधान, ऊदल प्रधान, बिंटू प्रधान, राकेश प्रधान, सुनील प्रधान, सतेद्र प्रधान, गौरव प्रधान, उदयवीर प्रधान, नीरज प्रधान, बिल्लू प्रधान, रणपाल सिंह, रोहिताश्व यादव, अजय यादव, सुनील यादव, मुकेश यादव, राजीव सिंह, सुंदर यादव, लखबीर सिंह, बथवा मास्टर, भवर सिंह, बेगराज सिंह, धर्मवीर सिंह, राजपाल सिंह, प्रेमपाल, लिखाराम भाटी, के अलावा काफी किसान मौजूद रहे।
![]()
