खुर्जा। ।भारत पुष्प। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती द्वारा चंद्रलोक स्थित संस्कार केंद्र पर शहीदी दिवस एवं तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जसमीत कौर ने बताया की चार साहिबजादो का समय उथल-पुथल से भरा था, बादशाह औरंगजेब के नेतृत्व में मुगल साम्राज्य ने हिन्दू धर्म को दबाने की कोशिश की जिससे हिन्दुओ और मुगल सेना के बीच लगातार लड़ाई होती रही, चमकौर की लड़ाई में साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जोहर सिंह ने सभी बधाओं के बावजूद अपने धर्म की रक्षा करने में असाधारण साहस दिखाया, अपनी युवावस्था के बावजूद उन्होंने बेजोड़ बहादुरी के साथ युद्ध लड़ा जिससे उनके पिता और भक्तों को गर्व हुआ। इस अवसर पर बताया कि इस वक्त पूरे हफ्ते गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत हुई थी यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मुगल शासन गुरु जी के किसी भी सिंह का धर्म परिवर्तन न कर सके, इस हफ्ता पर मुख्य अतिथि के रूप में मनदीप सिंह बाबा, विभाग सेवा प्रमुख श्री सर्वचन, जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मी नारायण शर्मा, रामकिशन बंसल, मनीष गुप्ता, जगत नारायण बंसल, हैप्पी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
![]()
