अनूपशहर। डीपीबीएस महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुo अंजू ने चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2023 में लंबी कूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए छठवां स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया गया । पूर्व में इसी वर्ष अंजू ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में छठवां स्थान प्राप्त किया था तथा सत्र 2023-24 में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद व त्रिकूद में दो स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है । अंजू के इस प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने बधाई देते हुए छात्रा को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के अध्यक्ष प्रो. सीमान्त दुबे ने भी अंजू के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी, महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने खुशी जताई ।