खुर्जा। 14 वें मतदाता दिवस के अवसर पर एकेपी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर रेंजर्स ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत नमो नवमतदाता सम्मेलन का सजीव प्रसारण स्वयं सेविकाओं को दिखाया गया । कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम है।” डॉ गीता सिंह ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। रोवर रेंजर्स कार्यक्रम प्रभारी डॉ मनु आर्या ने छात्राओं को अपने वोट का सही प्रयोग कर सही सरकार चुनने में अपना योगदान करने के विषय में बताया। स्वयंसेविकाओं ने पोस्टरों के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रतिपादित किया।इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जो कि जेवर अड्डा होते हुए डोरी मौहल्ले से महाविद्यालय पहुंची। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते हुए स्वयंसेविकाओं ने जन जन को मतदान के लिए जागरूक किया।