–एडवोकेट अजय गर्ग बने नव निर्वाचित अध्यक्ष

खुर्जा। ।भारत पुष्प। भारत विकास परिषद खुरजा शाखा (पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘विकास रत्न प्रांत’) के द्वारा “अधिष्ठापन समारोह” कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा के 2024-2025 का आभार समारोह एवं वर्ष 2025-2026 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय गर्ग (एड.) एवं उनकी नव गठित कार्यकारिणी को अधिष्ठापन अधिकारी मुक्ता अग्रवाल (प्रांतीय महासचिव) द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव गोयल (क्षेत्रीय महासचिव) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील प्रांतीय उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि पीसी गुप्ता प्रांतीय वित्त सचिव द्वारा भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। कुशाग्र अग्रवाल शाखा सचिव द्वारा मंच का कुशल संचालन किया गया। गत वर्ष के सचिव सीए पीयूष तायल द्वारा अपनी कार्यों की रिपोर्ट को रखा गया।

कार्यक्रम में सुनील गुप्ता आदर्श कार्यक्रम प्रभारी राजीव तायल कोषाध्यक्ष गत वर्ष के कोषाध्यक्ष कृष्ण अवतार बंसल शलभ पांडे कार्यक्रम संयोजक अलका गोयल महिला सहभागिता संयोजिका पूजा तायल महिला संयोजिका अजीत मित्तल कार्यक्रम संयोजक तथा मंच पर नितिन सिंघल, मुकेश रुहेला, दुग्गल, राजीव वार्ष्णेय आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *