सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का दरबार एडीएम की अध्यक्षता में लगाया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस के दरबार के मंच पर एडीएम प्रशासन प्रंशात कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम संतोष कुमार जगराम , सीओ पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार धर्मवीर भारती, बीडीओ विवेक कुमार मंचासीन रहे ओर फरियादीयों की फरियाद सुनी। तहसीलदार धर्मवीर भारती ने बताया कि कुल 18 शिकायतें आयी जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा की सभी अपनी-अपनी समस्याओं का जल्द समाधान कराये।
![]()
