जहांगीरपुर:-(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) बुधवार को कस्बा जहांगीरपुर के पब्लिक इण्टर कॉलेज में आपातकाल स्थिति से निपटने/सुरक्षा करने के सम्बन्ध में माक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान 500 से भी अधिक छात्र/छात्राओं को हवाई हमले,भूकंप,आग लगने आदि आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी गई।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार (अग्निशमन अधिकारी )अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने ठोस,द्रव्य,गैसीय और इलेक्ट्रिक आग को कैसे बुझाया जाए के विषय में समझाया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता मदन गोपाल शर्मा ने छात्र/छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बचाव और अग्निशमन की जानकारी दी गई।साथ ही उन्हें आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के तरीके भी सिखाए गए। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर अलर्ट किया गया।प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि छात्रों को केवल सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई है। भारत-पाकिस्तान के वर्तमान तनाव के बारे में जानकारी नहीं दी गई, ताकि छात्र चिंतित न हों। हालांकि छात्रों में युद्ध को लेकर जागरूकता है, लेकिन घबराहट से बचने के लिए इस विषय पर चर्चा नहीं की गई।इस अवसर पर जितेंद्र कुमार,भूरा सिंह,भूप सिंह,राजकुमार(अग्निशमन विभाग) प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा, मदन गोपाल शर्मा, संजय सिंह, पुरुष राजन,राकेश कुमार, ऐडवोकेट प्रवीन कुमार अग्रवाल,रामभूल सिंह,आदि विद्यालय परिवार से समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
![]()
