जहांगीरपुर-: (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) जेईई मेन्स में आरपीएस पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर के दो मेधावी छात्रों आकाश गोयल पुत्र श्री सोनू गोयल 97.6 परसेंट व शिवम् बंसल पुत्र श्री नरेश बंसल ने 93 परसेंट प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिरदेश ने कहा, कौन कहता है कि सुविधाओं के अभाव में हम अपने उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सकते, आकाश व शिवम् के दृढ़ संकल्प व परिश्रम ने सिद्ध कर दिया अगर संकल्प सच्चा है तो मंजिल निश्चित मिलेगी। विद्यालय प्रबंधक व अध्यापकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। छात्रों ने विद्यालय प्रबंधक व अध्यापकों के प्रति अपना सम्मान दिखाया, बताया यह सब गुरुजनों के निस्वार्थ मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ विनोद तेवतिया, प्रधानाचार्य डॉ पुष्पलता तेवतिया, जितेंद्र चौधरी, सुमित शर्मा, अतुल प्रताप, अनुज शर्मा, शमशाद अली, लोकेश कुमार, महेश चौधरी, उत्कर्ष तोमर, विकास चौधरी, नीरज चौधरी व हिरदेश मौजूद रहे।
![]()
