छतारी (भारत पुष्प) : चौढेरा स्थित आर जे इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के 125 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए हैं। स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा को बेहतर कर पाएंगे।
छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ गांव चौढ़ेरा स्थित आर जे इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के सभागार में गुरुवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा युवा नेता यशु शर्मा, कालेज की संस्थापिका डा. रजनी सिंह, डायरेक्टर डा. जया बंसल, प्राचार्य डा. वीके वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा नेता यशु शर्मा ने कालेज प्रबंधन समिति के साथ संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। सरकार की तरफ से महाविद्यालय के लिए 125 फोन मिले हैं। कॉलेज की सूची के आधार पर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गया है। स्मार्टफोन छात्र-छात्राएं की शिक्षा वह रोजगार में काफी मददगार साबित होंगे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता यशु शर्मा ने मौजूद छात्र-छात्राओं को कहा कि शिक्षा ही अमूल धन है। इसलिए छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इस मौके पर हरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधान बरखेड़ा हसनगढ़ी, सत्यवीर सिंह, मनेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, कामना भारद्वाज, मुनेश कुमार, नीलम, हिमानी, योगेश, सुमन, रवि, क्षमा, अंजली, अंकुर, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *