खुर्जा (भारत पुष्प) भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने खुर्जा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलकर गांव चचोई के किसानों रविन्द्र सोलंकी व आकाश सोलंकी आदि सहित कई किसानों का बिजली चोरी आदि की समस्याओं का मौक़े पर तुरंत निस्तारण कराया और जर्जर लाईन व खम्बो को तुरंत बदवाकर लोडिंग ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाने की मांग को संज्ञान में लेकर जल्द निरस्तरण करने को कहा इस दौरान साथ में प्रदेश प्रचार महामंत्री ठाकुर सुनील सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बंटी सिंह लोधी, विधानसभा उपाध्यक्ष युवा मौ कासिफ सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे