खुर्जा। ।भारत पुष्प। शनिवार को ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में  आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए वर्तमान में चल रहे भारत-पाकिस्तान युद्ध के चलते बचाव हेतु छात्रों और शिक्षकों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने हेतु विद्यालय के डायरेक्टर राहुल राठी के निर्देशन में  मॉक ड्रिल (आपदा प्रबंधन अभ्यास)  करवाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता डैंग तथा उप-प्रधानाचार्या बबीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को इस मॉक ड्रिल के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को आपदा के समय सही निर्णय लेना, आत्म-रक्षा के उपाय अपनाना एवं सुरक्षित स्थान की पहचान करना भी सिखाया साथ ही उन्होंने इसका अभ्यास भी व्यावहारिक रूप से  करवाया।

बच्चों को बताया गया कि घबराए बिना शांति बनाए रखना और निर्धारित मार्ग से बाहर निकलना कितना आवश्यक होता है।  इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने अभ्यास को गंभीरता से लिया और विद्यार्थियों को हर कदम पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के अभ्यास को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ को किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत और सही प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाया जा सके।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *