खुर्जा। ।भारत पुष्प। रविवार को जैनिथ पब्लिक स्कूल में नर्सरी तथा एलकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मदर्स डे (मॉम्स एण्ड मिनीज) बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल राठी, मैनेजर नीलम राठी, प्रधानाचार्या गीता डैंग, उप-प्रधानाचार्या बबीता शर्मा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों के भव्य स्वागत से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर राहुल राठी ने माँ के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि मां को धरती पर स्वर्ग की रोशनी की तरह बताया। क्योंकि एक मां ही होती है जो अपने प्रयासों से बच्चों के जीवन में रोशनी भर देती है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि माँ के बिना जीवन अधूरा है और हर बच्चे का पहला धर्म है कि वह अपनी माँ का सम्मान और सेवा करे। इसके पश्चात विद्यालय नन्हे-मुन्ने छात्रों तथा उनकी माताओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी के द्वारा नृत्य, मधुर गीत एवं मंच प्रस्तुतियों के माध्यम से मातृत्व की महानता को दर्शाया।
![]()
