–अधिक संख्या में ग्रामीणों को देख तहसील प्रशासन के फूले हाथ पैर

–आनन फानन में तहसील के सभी गेटों पर जडा गया ताला

खुर्जा। ।भारत पुष्प। कुछ समय से जंक्शन चौकी क्षेत्र के ग्राम कलंदरगढी में तहसील प्रशासन को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के आगे तहसील प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक हो चुका है। जिस कारण दबंगों पर कोई कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। इसी को लेकर सैंकडों महिला व पुरूष ग्रामीण एकत्र होकर नई तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गये और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वह वहां से नहीं हटेंगे।

इतनी मात्रा में ग्रामीणों को देखकर तहसील प्रशासन के हाथ पैर फूल गये और आनन फानन में तहसील के समस्त गेटों पर ताला जडवा दिया गया ताकि अन्य ग्रामीण अंदर प्रवेश न कर सकें। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से ग्राम में गंदे पानी का जलभराव हो रहा है जो ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई गंदे जलभराव से मुक्ति के लिए नहीं की जा रही थी। साथ ही बताया गया कि सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी है कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई दबंगों पर नहीं की जा रही है। उन्होनें बताया कि तहसील प्रशासन पूरी तरह से दबंगों के दवाब में आ चुका है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *