–पूरे देश में तिरंगा यात्रा की मची है धूम
खुर्जा। ।भारत पुष्प। भारत सरकार द्वारा आप्रेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में हर्षोल्लास से वीर सैनिकों को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा के आयोजन को कहा गया। जिसे पूरा देश पूरे जोशो खरोश के साथ तिरंगा यात्रा के रूप में आयोजित कर रहा है। वहीं इस तिरंगा यात्रा के द्वारा भारत देश के सैनिक भी अपने आपको बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन जेवर अड्डा स्थित तिलक पार्क से दाताराम चौक तक किया गया।

इस दौरान हजारों की संख्या में नगरवासी विभिन्न पोषाकों में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। वहीं देश के सम्मान और उसकी अखंडता के लिए सभी ने एकजुट होकर शपथ ली। इस दौरान मंच पर अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रेम प्रकाश अरोरा राहुल राठी सुरेश शर्मा अविनाश तायल डीसी गुप्ता एडवोकेट राजेश शर्मा शम्भू सिंह व पारूल बंसल उर्वशी शर्मा संजू शिशौदिया दीपक गर्ग बब्बू प्रधान विधायक मीनाक्षी सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
![]()
