खुर्जा: ।भारत पुष्प। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट (पंजीकृत) शाखा खुर्जा के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर वैशाली कॉलोनी खुर्जा की गली नंबर 3 के गेट पर कढ़ी चावल के प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को, हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। यह दिन गुरुओं के प्रति समर्पित होता है। यह दिन श्री गुरु हनुमान जी को समर्पित करते हुए खुर्जा के नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा अंजना भगवान दास सिंघल एवं अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल ने हनुमान जी के समक्ष कड़ी चावल का भोग लगाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संरक्षक प्रमोद भारद्वाज गुरुजी, संरक्षक किशन पाल सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष बसंत कानोडिया, कोषाध्यक्ष सरिता रानी गुप्ता, कानूनी सलाहकार ममता अग्रवाल एडवोकेट, ऑडिटर राजेश अग्रवाल, विपिन सिसोदिया, शीलेन्द्र सिंह सोलंकी, वीरेंद्र गुप्ता, चमन लाल जुनेजा, सुनील गौतम राम दिवाकर, चंचल मित्तल, बबीता मित्तल, अंजू गुप्ता, राजकुमारी वर्मा, पिंकी, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
![]()
