सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। देहात क्षेत्र के गांव वैर के लोगो का कहना है की इस गाँव में बुचा बाबा रहा करते थे जिनकी शक्ति से एक बड़ का पेंड़ हरा-भरा हो गया और उन्ही के अथक प्रयास से वैर रेलवे स्टेशन ना बनवाये जाने पर बाबा ने अपनी शक्ति से रेल को रोक दिया था। तभी जाकर इंजीनियर लोगो ने बुचा बाबा से पैर छूकर मांफी मागी थी और वैर रेलवे स्टेशन बनवाने का वायदा करते हुए उसको बनवाया गया। तभी से यहां एक मंदिर की भी स्थापना की गई थी।
उसी मंदिर में 500 ग्राम चाँदी के चरण पादुका स्थापित कराये गये इस मौके पर दूर- दराज से आए हुए लोगों ने व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भजन कीर्तन व यज्ञ किया।
![]()
