खुर्जा। ।भारत पुष्प। ज्ञात हो कि श्रावण मास चल रहा है। जिसके चलते शिवालयों पर भक्तों की भीड लगभग प्रतिदिन ही पहुंचती है। परंतु सोमवार के दिन बहुत ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही 23 जौलाई को कांवडियों द्वारा भगवान शंकर का जलाभिषेक भी किया जायेगा। प्रदेश सरकार कांवड यात्रा को लेकर काफी सजग है तथा अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि कांवड यात्रा व कांवडियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसी को लेकर नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर बुद्धवार की सांय काल में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही कांवडियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
![]()
